इन अधिकारियों में कुनमिंग के उपमहापौर शी शिनसांग, प्रांत के निवेश एवं सहयोग ब्यूरो के उप प्रमुख काय जिआंगहुआ, दाली सिटी के पार्टी प्रमुख छू झोंगझी और प्रांतीय भौगोलिक एवं खनन ब्यूरो के पूर्व प्रमुख ली शिआओमिंग शामिल हैं।
सीपीसी के यून्नान प्रांतीय अनुशासन आयोग ने कहा कि शी, काय और छू को उनके पदों से हटा दिया गया है।
इन चारों पर रिश्वत लेने का आरोप है। शी और छू पर क्रमश: 50 लाख युआन (7,90,000 अमेरिकी डॉलर) और लगभग 36 लाख युआन की धनराशि रिश्वत के तौर पर लेने का आरोप है। इन पर व्यभिचार के आरोप भी हैं।