Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सीट नहीं, गैर राजग मतों का बिखराव रोकना अहम : शरद पवार

सीट नहीं, गैर राजग मतों का बिखराव रोकना अहम : शरद पवार

पटना, 9 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने यहां मंगलवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर लड़ने के बजाए गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मतों का बिखराव रोकना अहम है।

पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन में हिस्सा में भाग लेने पटना पहुंचे पवार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और राकांपा का गंठबंधन अटूट है।

उन्होंने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव में जनता देश की राजनीति का नया रास्ता बनाएगी।”

चुनाव में सीटों पर दावा करने के विषय में पूछे जाने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी उन्हीं सीटों पर दावा करेगी जहां पार्टी की स्थिति अच्छी है। लोकसभा चुनाव में एक सीट जीते थे, ओर उसी अनुपात में सीट का दावा करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योग के नाम पर सूर्य नमस्कार को लेकर भाजपा के नेता ऐसा बयान दे रहे हैं जैसे भारत देश की धरती उनकी जागीर है। उन्होंने कहा कि राकांपा किसी भी हाल में देश का माहौल खराब नहीं होने देगी।

सीट नहीं, गैर राजग मतों का बिखराव रोकना अहम : शरद पवार Reviewed by on . पटना, 9 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने यहां मंगलवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पटना, 9 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने यहां मंगलवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों Rating:
scroll to top