लॉस एंजेलिस, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका लेडी गागा ने खुलासा किया है कि वह एक सीक्रेट गेमर हैं।
लॉस एंजेलिस, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका लेडी गागा ने खुलासा किया है कि वह एक सीक्रेट गेमर हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, उन्होंने थैक्सगिविंग हॉलीडे को एक्शन एडवेंचर हैक और स्लैश वीडियो गेम बेयोनेट्टा खेलकर बिताया।
गागा ने ट्वीट करके इसका खुलासा किया।
गागा ने गुरुवार को लिखा, “खुद को फिर से तरोताजा करने के लिए मुझे गेम से एक मिनट के लिए दूर रहना पड़ा और अब मैं चैप्टर एक्स के मध्य में हूं। बेयोनेटा गेमर।”
गायिका शुक्रवार रात को भी बेयोनेटा गेम खेलती रहीं।
गागा (32) महीने की शुरुआत से इस वीडियो गेम को खेल रही है। उन्होंेने चार नवंबर को ट्विटर के जरिए बताया कि उन्हें इस गेम की लत लग गई है।