सिडनी, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने गुरुवार को इंग्लैंड में चल रही एशेज श्रृंखला के लिए टीम चयन को लेकर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की जमकर आलोना की।
आस्ट्रेलिया पांच मैचों की मौजूदा एशेज श्रृंखला इंग्लैंड के हाथों 3-1 से गंवा चुकी है और चौथा टेस्ट दो ओवल में खेला जा रहा है।
वार्न सीए के मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श के प्रखर आलोचक रहे हैं और चयन को लेकर उनका ताजा गुस्सा गुरुवार से शुरू हुए पांचवें टेस्ट में तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड की जगह पीटर सीडल को शामिल किए जाने को लेकर उभरा।
टेलीविजन चैनल ‘चैनल नाइन’ ने गुरुवार को वार्न के हवाले से कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस मैच में पीटर सीडल को शामिल किए जाना चाहिए था। मुझे वो परिस्थितियों समझ में आ रही हैं, जिसमें सीडल को शामिल करना पड़ा है, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है जैसे यह चयन आखिरी टेस्ट मैच को ध्यान में रखकर किया गया है।”
वार्न ने कहा, “पिछला टेस्ट हमारे लिए खराब रहा और चयनकर्ताओं ने कहा कि सीडल को आखिरी मैच में शामिल कर ही लेते हैं।”
वार्न ने कहा कि यदि सीडल को चौथे टेस्ट में मौका दिया गया होता तो मैच के परिणाम आस्ट्रेलया के पक्ष में हो सकते थे।