कोझिकोड/कोच्चि, 12 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों के बीच कोझिकोड हवाईअड्डे पर हुई झड़प का शिकार हुए सीआईएसएफ जवान का शव शुक्रवार सुबह विमान के जरिए कोच्चि से मुंबई भेजा गया।
44 वर्षीय ए.एस.यादव का शव विमान से उनके गृह शहर वाराणसी भेजा जाएगा।
इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन.शंकर रेड्डी ने शुक्रवार को राज्य पुलिस प्रमुख टी.पी.सेनकुमार को अपनी रपट सौंपी, जिसमें कहा गया है कि हवाईअड्डे के अंदर काम करने वाले विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी इस घटना में शामिल थे और इसमें कोई बाहरी व्यक्ति नहीं था, इसे सुरक्षा घेरा तोड़ने का मामला नहीं माना जाना चाहिए।
केरल पुलिस बुधवार रात हुई इस घटना की जांच कर रही है, जिसमें सीआईएसएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई थी।
सूत्रों ने बताया कि रेड्डी की रपट सीसीटीवी से प्राप्त दृश्य पर आधारित हैं और इसे केंद्र को भेजा जाएगा।
दृश्य के अनुसार, यादव की मौत की खबर सुनने के बाद सीआईएसएफ के नाराज कर्मचारी हवाईअड्डे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। सीआईएसएफ के कर्मचारियों के खिलाफ तोड़फोड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
केरल पुलिस ने दमकल तथा बचाव विभाग के 15 अधिकारियों की पहचान की है और उन पर गुरुवार सुबह से नजर रखी जा रही है।
झड़प के बाद तीन अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
केरल पुलिस के अतिरिक्त हवाईअड्डे पर काम कर रही अन्य एजेंसियां भी गोलीबारी की घटना की रपट तैयार कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए वह विभिन्न विभागों/एजेंसियों के अधिकारियों से बात करेंगे।