क्वालालांपूर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के स्टार गोल्फर अर्निबान लाहरी ने आशा जताई की वह गुरुवार से शुरू हो रहे 70 लाख डॉलर इनामी सीआईएमबी क्लासिक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना एशियन टूर आर्डर ऑफ मेरिट ताज बरकरार रखेंगे।
विश्व रैकिंग में दो पायदान छलांग लगा 37वें स्थान पर आए लाहिरी इस सीजन में 1,060,684 डॉलर के साथ कॉन्टिनेंटल प्रीमियर टूर को लीड कर रहे है।
मौजूदा एशियन टूर नंबर-1 लाहिरी सीआईएमबी क्लासिक टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड (तीसरा) की चुनौती का सामना करेंगे। स्कॉट ने 15 दिनों पहले ही अपना सातवां एश्यिााई टूर खिताब जीता है।
इसके अलावा लाहिरी को हमवतन एस.एस.पी.चौरसिया की चुनौती का भी सामना करना होगा। मलेशिया ओपन में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे चौरसिया इससे पहले भी कुआलालम्पुर गोल्फ एंड कंट्री क्लब वेस्ट कोर्स पर खेल चुके हैं। ऐसे मं वह यहां बहुत सहज महसूस करते हैं।