वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। सिस्को के कार्यकारी अध्यक्ष जॉन टी. चैंबर्स अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के निदेशक मंडल के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं।
चैंबर्स वर्तमान अध्यक्ष अजय बंगा की जगह लेंगे, जो मास्टरकार्ड के भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
सोमवार को यूएसआईबीसी के वार्षिक सालाना नेतृत्व सम्मेलन में चैंबर्स के चुने जाने की घोषणा की गई। इस सम्मेलन में भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हिस्सा लिया, जो भारत-अमेरिका रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता के सिलसिले में अमेरिका में हैं। यह वार्ता मंगलवार से शुरू हो रही है।
बंगा का कार्यकाल चार साल का रहा, जो व्यापार संघ के अध्यक्ष का सर्वाधिक लंबा कार्यकाल है।
बंगा ने इस अवसर पर कहा, “जॉन यूएसआईबीसी के 40 साल की उपलब्धियों को और आगे ले जाएंगे, जिसका जश्न हम आज रात मना रहे हैं। आने वाले दिनों में हम जॉन के साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिनका कार्यकाल औपचारिक रूप से अगले वर्ष की पहली तारीख से शुरू होगा।”
चैंबर्स ने कहा, “मैंने मौजूदा अध्यक्ष अजय बंगा और टेरी मैकग्रॉ तथा इंद्रा नूयी जैसे पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में यूएसआईबीसी के प्रभाव में गुणात्मक वृद्धि होते हुए देखा है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकॉन वैली की यात्रा करने वाले हैं और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के जरिए एक डिजिटल रूप से सशक्त देश बनाने का मुहिम जारी है, व्यापार संघ का अध्यक्ष बनना महत्वपूर्ण है।