सिडनी, 11 फरवरी (आईएएनएस)। सिडनी में दो लोगों को कथित रूप से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ मिलकर हमले का षड्यंत्र करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आशंका है कि आतंकवादी सार्वजनिक रूप से सिर कलम करने का षड्यंत्र रच रहे थे।
न्यू साउथ वेल्स की पुलिस उपायुक्त कैथरीन बर्न ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आतंकवादी घटना की आशंका के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बर्न ने बताया, “हमें मंगलवार को जिस आतंकी घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका थी, वह आईएस की ओर से मिल रही धमकियों से मेल खाती थी।”
बर्न ने कहा, “जब हमने परिसर में छापेमारी की, तो हमें वहां एक हथियार, एक चाकू, आईएस का एक झंडा सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली और एक वीडियो फिल्म मिली, जिसमें एक व्यक्ति किसी हमले को अंजाम देने के बारे में कह रहा था।”
गिरफ्तार किए गए दो लोगों को दक्षिण पश्चिम सिडनी अदालत में बुधवार को पेश किया जाना है।