Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सिडनी : फिर खुलेगा लिंट कैफे

सिडनी : फिर खुलेगा लिंट कैफे

सिडनी, 11 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी में पिछले दिसंबर को आतंकवादी हमला झेलने वाला कैफे एकबार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस घटना में एक बंदूकधारी और दो बंधकों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 15 दिसंबर को सिडनी के केंद्रीय व्यावसायिक जिला स्थित लिंट कैफे में घुसकर एक बंदूकधारी ने वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया था। बंदूकधारी ने 16 घंटे तक कैफे में लोगों को बंधक बनाए रखा था। पुलिस की कार्रवाई के बाद बंदूकधारी मारा गया था और उसके बाद कैफे बंद कर दिया गया था।

आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी स्टीव लोआने ने बुधवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कैफे अगले सप्ताह के अंत में खुलेगा, लेकिन उन्होंने इसके खुलने की निश्चित तारीख नहीं बताई।

उन्होंने बताया, “हम इसे छोटे स्तर पर रखना चाहते हैं, लेकिन न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख, पुलिस आयुक्त और मृतकों के परिवार वहां इस दौरान मौजूद होंगे।”

उन्होंने कहा, “लेकिन निश्चित तौर पर हम इसे एक समारोह के तौर पर प्राचारित नहीं कर रहे हैं।”

बंदूकधारी मान हारोन मोनिस ने कैफे के प्रबंधक टोरी जॉनसन को गोली मारी थी, जबकि वकील कैटरीना डॉसन को पुलिस की जवाबी गोलीबारी में गोली लगी थी।

लोआने ने बताया कि दोनों मृत बंधकों की याद में एक स्मारक बनाया जाएगा।

कैफे में लोगों को बंधक बनाने वाला बंदूकधारी मोनिस पुलिस द्वारा मारा गया था।

सिडनी : फिर खुलेगा लिंट कैफे Reviewed by on . सिडनी, 11 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी में पिछले दिसंबर को आतंकवादी हमला झेलने वाला कैफे एकबार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस घटना में एक बंदूकधारी और दो बंधक सिडनी, 11 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी में पिछले दिसंबर को आतंकवादी हमला झेलने वाला कैफे एकबार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस घटना में एक बंदूकधारी और दो बंधक Rating:
scroll to top