मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अतुल कुलकर्णी अपने पॉलिटिकल थ्रीलर ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ की सकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा है कि यह सबसे अनोखी कहानियों में से एक है जिस पर अपने करियर में उन्होंने काम किया है।
मुंबई पर आधारित, दस एपिसोड वाले इस थ्रीलर ड्रामा के निर्देशक नागेश कुकुनूर हैं। इंटरनेट मूवी डेटाबेस मई 2019 के आंकड़ों के आधार पर एपलॉज एंटरटेनमेंट की यह वेब सीरीज द ब्रेकआउट इंडियन शो ऑफ द मंथ बनी।
अतुल ने एक बयान में कहा, “यह एक अनोखी कहानी है जो शहर में खोई कई कहानियों का उजागर करती है।”
अतुल ने आगे कहा, “एक राजनेता के रूप में मेरे किरदार को दर्शकों ने पसंद किया और मेरे अभिनय को भी सराहा गया। अब यह इंटरनेट मूवी डेटाबेस में कई ब्रेकआउट शोज में से एक है, बस यही कह सकता हूं कि मेहनत हमेशा फल देती है।”
अतुल के साथ-साथ नागेश भी इसे लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश हैं।