गंगटोक, 6 फरवरी (आईएएनएस)। सिक्किम में सत्तारूढ़ पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए एक नया डिजिटल अभियान शुरू किया है जिसमें उनसे मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को वोट देने का आग्रह किया जा रहा है।
एसडीएफ सिक्किम में 1994 से सत्ता में है।
‘माइ फर्स्ट वोट 4 चामलिंग’ नामक अभियान को मंगलवार को लोसर (सिक्किम में मनाया जाने वाला नव वर्ष) के मौके पर लांच किया गया।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “लोग आधिकारिक वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट माइ फर्स्ट वोट 4 चामलिंग’ पर साइन अप कर या 9-8070-8070-9 नंबर पर मिस कॉल कर अपना समर्थन दे सकते हैं।”
इसमें कहा गया कि लॉन्च के पहले दिन 5,000 से अधिक पहली बार के मतदाताओं ने चामलिंग के लिए अपना समर्थन जताया।
अभियान में मुख्य रूप से यह अपील की जा रही है कि युवा वेबसाइट के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री से जुड़ सकते हैं और सिक्किम के बेहतर भविष्य के लिए अपने विचार साझा कर सकते हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनके विचारों को लागू करना एसडीएफ सरकार की प्रमुख प्राथमिकता होगी और इन्हें पार्टी घोषणापत्र में शामिल करेगी।