उज्जैन, 1 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले को पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया गया था, इसके बावजूद पॉलीथिन उपयोग जारी है। यही कारण है कि प्रशासनिक अमले ने शनिवार से पॉलीथिन जब्ती अभियान शुरूकिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सिंहस्थ कुंभ को पॉलीथिन मुक्त रखने के उद्देश्य से शहर में पॉलीथिन जब्ती अभियान शुरू किया गया है। मेला क्षेत्र के चामुंडा माता जोन में शनिवार को प्रशासनिक दल ने विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। इस दौरान सवा क्विंटल से ज्यादा पॉलीथिन की थैलियां जब्त की गईं।
चामुण्डा जोन मजिस्ट्रेट मनोज सरियाम ने बताया कि अभियान सतत जारी रहेगा। इसका उद्देश्य पॉलीथिन के उपयोग को हतोत्साहित करना है। शनिवार को चलाए गए पॉलीथिन जब्ती अभियान में प्रशासनिक दल में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।