उज्जैन, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ के दौरान पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क एक लाख कपड़े की थैलियां बांटी जाएंगी। ये थैलियां पर्यावरण संरक्षण उपसमिति द्वारा वितरित की जाएंगी।
कुंभ के लिए गठित पर्यावरण संरक्षण उपसमिति की बैठक डॉ. विमल गर्ग की अध्यक्षता में गत दिवस हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष डॉ. गर्ग ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से समिति द्वारा कपड़े की एक लाख थैलियां बनवाई जा रही हैं, जो मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं- गुरुजी ठंडाई एवं दीनदयाल विचार मंच द्वारा भी तैयार थैलियां समिति के माध्यम से वितरित करने का प्रस्ताव मिला है।
बैठक में निर्णय लिया कि कपड़े की थैलियां तैयार हो जाने पर एक समारोह आयोजित कर वितरित की जाएंगी।
बैठक में पद्मनाभ त्रिपाठी एवं दीपाली त्रिपाठी ने बचे हुए भोजन व सूखी पत्तियों से कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया बताई व उसका प्रदर्शन भी किया। बैठक में सहायक वन संरक्षक शमशेर सिंह तोमर भी उपस्थित थे।