Monday , 18 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सिंहदेव अपनी 500 करोड़ की संपत्ति दान करें : अमित जोगी

सिंहदेव अपनी 500 करोड़ की संपत्ति दान करें : अमित जोगी

रायपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बढ़े हुए वेतन दान करने के मामले में दी गई नसीहत पर मरवाही के विधायक अमित जोगी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सिंहदेव अगर अपनी 500 करोड़ रुपये की संपत्ति जनता को दान कर दें तो वह भी अपनी सारी संपत्ति दान कर देंगे।

विधायक अमित ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष द्वारा मेरे विरुद्ध दिए गए बयान पर मैं केवल इतना कहूंगा कि प्रदेश की राजनीति में दूसरी सबसे आसान चीज दूसरों को सलाह देना है।”

उन्होंने कहा कि सबसे आसान ‘जोगी’ पर आरोप लगाना, मतलब जोगेरिया की बीमारी, जिससे प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों के नेता ग्रसित हैं।

अमित ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपनी नसीहत पर खुद अमल करके अपनी 500 करोड़ रुपये की संपत्ति, आम जनता को दान कर दें। वैसे भी यह संपत्ति उनके पूर्वजों ने मुख्यत: जनता से जबरिया लगान वसूलकर जमा की है, जिसका सुख वह आज तक भोग रहे हैं।

उन्होंने कहा, “सिंहदेव अकाल से पीड़ित प्रदेश की जनता की भलाई के लिए अपनी संपत्ति अगर जनता को दे देते हैं, तो मैं भी निश्चित रूप से अपनी पूरी चल और अचल संपत्ति प्रदेश की जनता को दान कर दूंगा।”

सिंहदेव अपनी 500 करोड़ की संपत्ति दान करें : अमित जोगी Reviewed by on . रायपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बढ़े हुए वेतन दान करने के मामले में दी गई नसीहत पर मरवाही के विधायक अमित जोगी ने पलटवा रायपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बढ़े हुए वेतन दान करने के मामले में दी गई नसीहत पर मरवाही के विधायक अमित जोगी ने पलटवा Rating:
scroll to top