चेन्नई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। निर्देशक कृष का कहना है कि प्रतिष्ठित निर्देशक सिंगीतम श्रीनिवास राव के साथ काम करना सम्मान की बात थी। वह आगामी तेलुगू फिल्म ‘कंचे’ में छोटी भूमिका में हैं। यह द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि की एक प्रेम कहानी है।
सिंगीतम श्रीनिवास राव को ‘पुष्पक’, ‘आदित्य 369’ और ‘मयूरी’ जैसी यादगार फिल्मों के लिए जाना जाता है।
कृष ने आईएएनएस को बताया, “मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा था। लंबे समय से उनके साथ काम करने की इच्छा थी। आखिरकार मुझे यह सम्मानपूर्ण अवसर मिला।”
फिल्म ‘कंचे’ में वरुण तेज और प्रज्ञा जायसवाल मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सिंगीतम पियानोवादक की भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया, “वह पियानो मास्टर हैं और वे दो दृश्यों में हैं। यह बहुत ही रंगीन किरदार है।”
कृष के अनुसार प्रतिष्ठित फिल्मकार का चरित्र केंटुकी फ्राइड चिकेन (केएफसी) के संस्थापक हरलैंड सैंडर्स से प्रेरित हैं।
कृष ने बताया, “उनकी फिल्मों ने फिल्म प्रेमियों की एक पूरी पीढ़ी और मेरे जैसे फिल्म निर्माताओं को प्रेरित किया है।”
फिल्म ‘कंचे’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। इसमें श्रीनिवास अवासराला और निकितिन धीर भी प्रमुख भूमिका में हैं।