सिंगापुर, 30 सितम्बर सिंगापुर में आठ दिसंबर 2013 को हुए दंगों में संलिप्त पाए गए भारतीय नागरिक को यहां मंगलवार को साढ़े चार महीने जेल की सजा सुनाई गई है। स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार, गुणवत्ता नियंत्रक पर्यवेक्षक के रूप में काम करने वाला रवि अरुण वेंगटेश (25) सिंगापुर दंगा मामले में सजा पाने वाला 19वां भारतीय नागरिक है।
वेंगटेश को पिछले साल सिंगापुर में हुए दंगे के दौरान स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रहे एक पुलिस अधिकारी को रोकने और उसके काम में बाधा पहुंचाने का दोषी पाया गया।
वेंगटेश ने कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक थिनागरम एस. कृष्णासामी को चंदर रोड में एक गली के पास रोकने की बात कबूल कर ली।
गौरतलब है कि पिछले साल सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक शक्तिवेल कुमारवेल के बस के नीचे आ जाने के बाद वहां दंगा भड़क गया था।
इस दंगे को सिंगापुर में चार दशकों की सबसे बड़ी हिंसक घटना बताई गई थी।