सिंगापुर, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। सिंगापुर में अधिकारियों ने रविवार को स्थानीय स्तर पर जीका वायरस के संक्रमण के कम से कम 27 नए मामलों की पुष्टि की।
सिंगापुर, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। सिंगापुर में अधिकारियों ने रविवार को स्थानीय स्तर पर जीका वायरस के संक्रमण के कम से कम 27 नए मामलों की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) के बयान में कहा गया है कि इन नए मामलों में 25 मामले एलजुनाइड क्रिसेंट, सिम्स ड्राइव, कलांग वे और पाया लेबर वे समूह से जुड़े हुए हैं।
राष्ट्रीय पर्यावरण एजेंसी (एनईए) ने एडीज मच्छरों पर काबू पाने के लिए वेक्टर नियंत्रण कार्यक्रम जारी रखे हुए है।
इसके तहत 3 सितंबर को, करीब 62 प्रजनन की जगहों की पहचान कर उसे खत्म किया गया।
इस काम में अधिकारी और स्वयंसेवक पाया लेबर वे और कलांग वे में जुटे हुए हैं।
स्थानीय स्तर पर 27 अगस्त को पहले मामले की सूचना के बाद, सिंगापुर में जीका संक्रमण के ताजा मामलों की संख्या 242 हो गई है।