लॉस एंजेलिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘बॉयज एन द हूड’ के निर्देशक जॉन सिंगलटन 51 साल की उम्र में दुनिया छोड़का चल बसे। एक दयालु, बहादुर और पथप्रदर्शक निर्देशक के जाने से हॉलीवुड शोकाकुल है।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में सिंगलटन स्ट्रोक के चलते कोमा में चले गए थे। सोमवार की रात को उनका निधन हो गया।
साल 1992 में, 24 साल की आयु में, सिंगलटन फिल्म ‘बॉयज एन द हूड’ के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की कैटेगरी में नामांकित हुए अब तक के सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे। यह फिल्म साउथ सेंट्रल कैलीफोर्निया में बड़े हुए उनके अपने अनुभवों पर आधारित थी।
इसके साथ ही इस अवार्ड के लिए नामांकित वह पहले अफ्रीकन अमेरिकन थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस निर्देशक ने फिल्म ‘बॉयज एन द हूड’ से धूम मचाई थी और इसके बाद भी उनके कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रहे, जिनमें ‘2 फास्ट 2 फ्यूरियस’ भी शामिल हैं।
सिंगलटन के दोस्त, फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग और उनके सहकर्मियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
द अकादमी : सबसे कम उम्र में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के नामित और हम सभी के लिए एक प्रेरणा। जॉन सिंगलटन, आप बहुत याद आएंगे।
सैम्युल एल. जैक्सन : एक सहयोगी और सच्चे दोस्त को खोने का शोक जता रहा हूं। उन्होंने कई युवा फिल्म निर्माताओं का पथ प्रदर्शन किया है, वह जो थे और जहां से आए थे उसके प्रति हमेशा सच्चे थे! रेस्ट इन पिस ब्रदर। काफी जल्दी चले गए।
जॉन कारपेंटर : जॉन सिंगलटन एक प्रतिभाशाली निर्देशक और एक दयालु व्यक्ति थे। बहुत कम उम्र में उनका निधन हो गया और उनकी याद आएगी।
रॉन हावर्ड : दुखभरी खबर। बेहद अच्छे डायरेक्टर और जहां भी जाते थे वहीं लोग उनसे काफी अच्छे से मिलते थे। हम उनके काम और कहानी बताने वाली उनकी आवाज को मिस करेंगे। रेस्ट इन पिस जॉन सिंगलटन।