बीजिंग, 8 जनवरी – साल 2019 में तिब्बत में कुल 4 करोड़ से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे और पर्यटन आय 56 अरब युआन हुई। चार लाख किसानों और चरवाहों ने पर्यटन से संबंधित व्यवसायों में भाग लिया, जिससे वे गरीबी से मुक्त हो गए हैं। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 11वीं जन प्रतिनिधि सभा के तीसरे सम्मेलन से मंगलवार को यह जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में तिब्बत में सांस्कृतिक पर्यटन उद्योग की श्रृंखला चरणबद्ध रूप से संपूर्ण हो रही है, जो किसानों और चरवाहों की आय का एक महत्वपूर्ण रास्ता बन चुका है। बीते साल में नाटक राजकुमारी वनछ को देखने वाले पर्यटकों की संख्या करीब 30 लाख रही, इस नाटक से चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला और उन्हें 23 करोड़ युआन का वेतन दिया गया। नव रचित नाटक राजकुमारी चिनछ ने लगभग 700 रोजगार का अवसर मुहैया करवाया।
ये दोनों नाटक तिब्बत के सांस्कृतिक पर्यटन उद्योग का ब्रांड बन चुके हैं। इनसे आर्थिक लाभ की प्राप्ति के साथ ही सामाजिक फायदा भी मिलता है।
इधर के सालों में तिब्बत में ‘सर्दियों में तिब्बत की सैर’ वाली नीति लागू की जाती है। स्वायत्त प्रदेश में यातायात और परिवहन की स्थिति में लगातार सुधार आया, जिनसे पर्यटन उद्योग के विकास को आगे बढ़ाया गया। फरवरी 2018 से लेकर अब तक तिब्बत में कुल तीन चरणों में सर्दियों में तिब्बत की सैर शीर्षक गतिविधि का आयोजन हुआ। पहले दो चरणों में छह अरब युआन की पर्यटन आय प्राप्त हुई। तीसरा चरण अक्तूबर 2019 से मार्च 2020 तक जारी होगा।