अलीगढ़, 12 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में शनिवार को तेज बारिश की वजह से अलीगढ़ जनपद में सालों पुरानी एक इमारत ढह गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित एक महिला की दबने से मौत हो गई।
अलीगढ़, 12 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में शनिवार को तेज बारिश की वजह से अलीगढ़ जनपद में सालों पुरानी एक इमारत ढह गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित एक महिला की दबने से मौत हो गई।
अलीगढ़ पुलिस के अनुसार ऊपर कोट क्षेत्र में बड़ी मस्जिद के पीछे इलाके में 100 साल से अधिक पुरानी एक इमारत है। इस जर्जर इमरात में एक परिवार भी रहता था। बताया जाता है कि शनिवार शाम परिवार के पुरुष रोजा इफ्तारी के बाद नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी बीच तेज बारिश की वजह से दो मंजिली इमारत अचानक ढह गई।
हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मदद के लिए दमकल कर्मी व आरएएफ के जवान भी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद मलबे से बुजुर्ग महिला सुकरा बेगम व तीन बच्चों जमील, ऊरुज और जूनी का शव निकाला गया। हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट भी लगी है और उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।