नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि सरकार आर्थिक विकास की रफ्तार बिना महंगाई बढ़ाए सात फीसदी से अधिक बनाए रखना चाहती है।
सिन्हा ने यहां द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) द्वारा आयोजित 15वें दिल्ली टिकाऊ विकास सम्मेलन में कहा, “हम देश की विकास दर बिना महंगाई बढ़ाए 7-8 फीसदी पर रखना चाहते हैं। हर साल श्रम शक्ति का हिस्सा बनने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए 7-8 फीसदी विकास दर की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “7-8 फीसदी विकास दर से अर्थव्यवस्था का आकार अगले 10 सालों में दोगुना हो जाएगा। इसके लिए हमें अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह विकास टिकाऊ हो।”
सिन्हा ने कहा कि हर देश जलवायु परिवर्तन की चुनौती से जूझ रहा है। इसलिए टिकाऊ विकास के लिए अन्वेषण आज की जरूरत है।
सरकार ने विकास दर की गणना के लिए शुक्रवार को आधार वर्ष में बदलाव किया है, जिसके बाद 2013-14 की विकास दर पहले के 4.7 फीसदी से अधिक 6.9 फीसदी हो गई।
2012-13 के लिए भी यह दर 4.5 फीसदी से संशोधित कर 5.1 फीसदी कर दी गई।