नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने आस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज खिताब जीतने पर रविवार को देश की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बीएआई प्रमुख अखिलेश दास गुप्ता ने एक बयान जारी कर सानिया को पुरस्कृत करने की घोषणा की। साथ ही दास ने सायना को जीत की बधाई भी दी। दास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सायना अपना अच्छा फार्म जारी रखते हुए रियो ओलम्पिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी।
विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने 7.5 लाख डालर इनामी इस टूनार्मेंट के खिताबी मुकाबले में चीन की सुन यू को हराया। यह बीते तीन साल में सायना की यहां दूसरी खिताबी जीत है।हराया। सायना पहला गेम हार गई थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और चैम्पियन बनीं।