बंगाल :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आरोप साबित हो गया तो वह रिजाइन कर देंगी. BJP ने दावा किया कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा (National Party Status) गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को फोन किया था. राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में ममता ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITMC) बना रहेगा. बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के इस दावे पर कि उन्होंने (ममता ने) फोन किया था, को खारिज करते हुए बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर यह साबित होता है कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया था तो मैं इस्तीफा दे दूंगी.’
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने जब टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा (TMC National Party Status) खत्म कर दिया था तो ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन कर उनसे फैसले को निरस्त कराने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा, ’10 साल के बाद सभी दलों की राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति की समीक्षा करने का नियम था. यानी अगली समीक्षा 2026 में होनी चाहिए थी…लेकिन उन्होंने 2019 में ऐसा किया.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी का नाम ‘ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस’ रहेगा. अगर भाजपा को कोई समस्या है तो वे चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं और हम आम लोगों से संपर्क करेंगे.’