Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सानिया मिर्जा बनीं हैथवे की ब्रांड एबेंसडर

सानिया मिर्जा बनीं हैथवे की ब्रांड एबेंसडर

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। केबल एवं नेटवर्क प्रदाता कंपनी हैथवे ने भारत में अत्यंत तीव्र नेटवर्क तकनीक डॉक्सिस 3.0 पेश करते हुए गति को प्रदर्शित करने वाली विश्व विख्यात टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है। अमेरिका, कोरिया और यूरोप में यह तकनीक पहले से मौजूद है लेकिन भारत में इसे पहली बार पेश किया गया है।

इस घोषणा के अवसर पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ जगदीश कुमार ने कहा कि हमें सानिया मिर्जा के हैथवे के साथ जुड़ने पर गर्व है। सानिया अपनी गति तीव्रता और सटीक शॉट के लिए जानी जाती हैं और हमारी नई प्रस्तुति डॉक्सिस 3.0 में यही सब है।

जगदीश ने कहा, “हैथवे भारत सरकार के स्वप्न डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्च र को विकसित करने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है। इस तकनीक से निश्चित रूप से सभी क्षेत्रों में तीव्रता आएगी और उत्पादन बढ़ेगा। इस तकनीक से भारत में एक ऐतिहासिक बदलाव आएगा। डॉक्सिस 3.0 एक क्रांतिकारी तकनीक साबित होगी। इससे लोगों को स्लो डाउनलोड वीडियो बफरिंग और स्लो स्पीड जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी और इसके यूजर्स नई तकनीक से भी रूबरू होंगे।”

सानिया मिर्जा बनीं हैथवे की ब्रांड एबेंसडर Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। केबल एवं नेटवर्क प्रदाता कंपनी हैथवे ने भारत में अत्यंत तीव्र नेटवर्क तकनीक डॉक्सिस 3.0 पेश करते हुए गति को प्रदर्शित करने वाली विश नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। केबल एवं नेटवर्क प्रदाता कंपनी हैथवे ने भारत में अत्यंत तीव्र नेटवर्क तकनीक डॉक्सिस 3.0 पेश करते हुए गति को प्रदर्शित करने वाली विश Rating:
scroll to top