नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। ईएसपीएन की विश्व की 100 प्रसिद्व हस्तियों में शामिल की गईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि इससे उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
सानिया ने आईएएनएस से कहा, “दुनिया के ऐसे महान एथलीटों के बीच होने से मैं उत्साहित और रोमांचित हूं। इससे मैं खुद को सम्मानित महसूस करती हूं।”
सानिया घुटने की चोट के कारण छह माह से टेनिस जगत से बाहर हैं। इस कारण वह आस्ट्रेलियन ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाईं थी।
पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी सानिया इस समय गर्भवती हैं। दोनों ने अपने बच्चे को मिर्जा-मलिक सरनेम देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, “यह मुझे मजबूती के साथ वापसी करने और कड़ी मेहनत के साथ अधिक सफलताएं हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं। एक बार फिर से इस सूची में शामिल होने को लेकर मैं उत्साहित हूं।”
सानिया रैंकिंग में 100वें स्थान पर हैं।