वेलिंग्टन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार को होने वाले सातवें एकदिवसीय मुकाबले में टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंग्।
श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि हेराथ के परिवार के एक सदस्य गम्भीर रूप से बीमार हैं और वह इलाज के लिए उनके पास रहना चाहते हैं।
हेराथ तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौट जाएंगे लेकिन वह तीन फरवरी को एक बार फिर न्यूजीलैंड लौटेंगे जहां से वह अपनी टीम के साथ विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएंगे।
श्रीलंकाई टीम को नौ फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ अभ्यास मैच खेलना है और हेराथ उस मैच के लिए टीम में मौजूद रहेंगे।
सातवें एकदिवसीय मैच में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के भी खेलने के कम आसार हैं। वह अपनी काल्फ इंजुरी से उबर चुके हैं लेकिन अभी वह बुखार से पीड़ित हैं।
श्रीलंका को विश्व कप में अपना पहला मैच 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलना है और इसके लिए टीम प्रबंधन अपने स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा की फिटनेस का भी आकलन कर रहा है।
मलिंगा के विश्व कप अभ्यास मैच में खेलने के पूरे आसार हैं लेकिन वह गुरुवार को होने वाले अंतिम मुकाबले में खेल नहीं सकेंगे। टीम प्रबंधन एहतियात के तौर पर उन्हें अभी मैदान से दूर रखना चाहता है।