Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » सागर सरहदी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

सागर सरहदी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज पटकथा लेखक, फिल्मकार सागर सरहदी को प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ 26 फरवरी को होगा, जो 28 फरवरी तक चलेगा। महोत्सव में सागर सरहदी को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस महोत्सव में हिंदी फिल्म उद्योग से निर्माता निर्देशक एन.चंद्रा, लेखक कमलेश पाण्डेय जैसी कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।

सागर सरहदी को ‘बाजार’ जैसी फिल्म के निर्देशक और ‘चांदनी’, ‘सिलसिला’, ‘नूरी’, ‘कहो ना प्यार है’ जैसी फिल्मों में पटकथा और संवाद लेखन के लिए जाना जाता है।

सरहदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चौसर’ अभी रिलीज होने वाली, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं।

द्वितीय प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यूएई, दुबई, स्वीडन, ईरान, कनाडा, ईटली, स्पेन, चीन, पाकिस्तान और तजाकिस्तान जैसे कई देशों की 54 फिल्में चयनित हुई हैं। फिल्म महोत्सव के लिए प्रतियोगिता में फीचर फिल्म्स, शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्युमेंट्री और एनीमेशन चार प्रमुख वर्गों में चयन किया गया है।

प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के संस्थापक और महोत्सव के निदेशक, जेड एंड जेड मीडिया के हसन हैदर ने कहा है, “हम प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार हैं। निर्णायक और संस्था द्वारा सागर सरहदी जी को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह प्रयाग शहर के लिए बेहद गर्व की बात है कि हमें पर्दे के नायक के साथ ही लेखकों और निर्देशकों को भी सम्मानित करने का अवसर मिला है।”

सागर सरहदी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज पटकथा लेखक, फिल्मकार सागर सरहदी को प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज पटकथा लेखक, फिल्मकार सागर सरहदी को प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से Rating:
scroll to top