नई दिल्ली-भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के नए अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह बबलू को चुने जाने के बाद साक्षी मलिक ने ये बड़ा ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं क्योंकि WFI चुनाव में बृज भूषण जैसा ही जीत गया है। बता दें कि WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह बृज भूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं।
WFI के चुनाव के बाद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों- बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस को संबोधित करते हुए साक्षी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने पूरे दिल से लड़ाई लड़ी। लेकिन अगर प्रेसिडेंट बृज भूषण जैसा आदमी ही रहता है, जो उसका सहयोगी है, उसका बिजनेस पार्टनर है, वो अगर इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं। आज के बाद मैं कभी भी आपको वहां नहीं दिखूंगी।