नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज मृणाल भोसले को राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) से कोचिंग में एक साल का डिप्लोमा कोर्स करने का प्रस्ताव दिया है। इसका खर्च साई उठाएगा।
पुणे के भोसले आजीविका के लिए टेंपो चलाते हैं। हाल ही में उनकी स्थिति के बारे में मीडिया में खबरें आई थीं।
साई की ओर से जारी विज्ञप्ति में महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास ने कहा है, “अगर भोसले तैयार होते हैं तो साई एनआईएस के पटियाला या बेंगलुरू शाखा में उनकी कोचिंग कोर्स के खर्च को प्रायोजित कर सकता है। वह यहां कोर्स पूरा करने के बाद साई के कोच के तौर पर अपना कार्य शुरू कर सकते हैं। हमें उनकी मदद कर खुशी होगी।”
गौरतलब है कि 28 वर्षीय भोसले इसी साल जनवरी में नागपुर में हुए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 64 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे।
इस जीत के बावजूद भोसले आर्थिक तंगी के कारण मुक्केबाजी का अभ्यास जारी नहीं रख सके और उनकी करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ।
श्रीनिवास ने कहा कि मदद की यह पेशकश सहानुभूति के तौर पर नहीं बल्कि उनकी प्रतिभा को देखते हुए की गई है। श्रीनिवास के अनुसार भोसले में अच्छा कोच बनने की क्षमता है।