Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » साई एथलीट ने आत्महत्या के प्रयास पर अफसोस जाहिर किया

साई एथलीट ने आत्महत्या के प्रयास पर अफसोस जाहिर किया

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। तिरुनवमंतपुरम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हास्टल में कलाई की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवा एथलीट नितिन यू. ने अपनी इस हरकत पर खेद जाहिर किया है। नितिन के मुताबिक वह मानसिक रूप से तनाव में थे।

नितिन ने गुरुवार को इस घटना को लेकर अपनी राय जाहिर की। नितिन को बुधवार सुबह की घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां से वह भाग निकला। पुलिस ने कहा है कि अब नितिन की हालत स्थिर है।

साई ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “नितिन ने लिखित तौर पर कहा है कि वह आने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर मानसिक तौर पर तनाव में था। इसी कारण उन्होंने एक टूटी हुई खिड़की के शीशे से अपनी कलाई की नस काटनी चाही। नितिन ने अफसोस जाहिर किया है क्योंकि उनकी इस हरकत से उनके कोच एनवाई निशाद कुमार को काफी आलोचना झेलना पड़ा है।”

साई ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन टांके लगाए और नितिन को मनोचिकित्सा विभाग में सलाह के लिए जाने के लिए कहा।

साई एथलीट ने आत्महत्या के प्रयास पर अफसोस जाहिर किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। तिरुनवमंतपुरम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हास्टल में कलाई की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवा एथलीट नितिन यू. ने अप नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। तिरुनवमंतपुरम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हास्टल में कलाई की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवा एथलीट नितिन यू. ने अप Rating:
scroll to top