चेन्नई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनल चौहान तमिल-तेलुगू द्विभाषी फिल्म ‘साइज जीरो’ में एक अहम किरदार निभाने जा रही हैं। सोनल अगले सप्ताह से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म में सोनल सहायक भूमिका निभाएंगी। यह बहुत छोटा लेकिन फिल्म की कहानी के लिहाज से काफी अहम किरदार होगा। वह अगले सप्ताह से शूटिंग शुरू करेगी।”
यह एक मोटी लड़की की मुश्किलों पर आधारित रूमानी हास्य फिल्म है। इस फिल्म में आर्य और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनुष्का इस फिल्म में एक मोटी महिला का किरदार निभाएंगी।
इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी और निर्माण पीवीपी सिनेमा करेगा।
सोनम फिलहाल राम पोथीनेनी अभिनीत तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘पांडगा चेस्को’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।