मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। जिस बॉलीवुड में छरछरी काया और सिक्स पैक की तूती बोलती हो, उसमें अपनी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से भूमि पेडणेकर एक भारी-भरकम अभिनेत्री के रूप में अवतार लेती हैं। वह कहती हैं कि उनके लिए बढ़ा वजन कोई समस्या नहीं है। वह फिल्म की मांग पर साइज जीरो होने के लिए भी तैयार हैं।
मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। जिस बॉलीवुड में छरछरी काया और सिक्स पैक की तूती बोलती हो, उसमें अपनी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से भूमि पेडणेकर एक भारी-भरकम अभिनेत्री के रूप में अवतार लेती हैं। वह कहती हैं कि उनके लिए बढ़ा वजन कोई समस्या नहीं है। वह फिल्म की मांग पर साइज जीरो होने के लिए भी तैयार हैं।
उन्हें यश राज फिल्म्स बैनर की ‘दम लगा के हईशा’ में अपनी भूमिका के लिए 89 किलोग्राम का होना था। इसके लिए उन्होंने जमकर खाया-पीया। हालांकि, वह अब काफी वजन घटा चुकी हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या आप साइज जीरो होने के लिए तैयार हैं? भूमि ने आईएएनएस को बताया, “क्यों नहीं? लेकिन यह निर्भर करता है। अगर पटकथा या किरदार के हिसाब से मुझे साइज जीरो वाली लड़की बनना पड़े, तो मैं इसके लिए तैयार हूं।”
उन्होंने कहा, “अगर वह मुझे मेरी अगली फिल्म में कोई मॉडल या कुछ और बनाना चाहते हैं, तो मैं निश्चित रूप से अपने किरदार की संतुष्टि के लिए अपना अतिरिक्त वजन घटाऊंगी।”
भूमि ने ‘दम लगा के हईशा’ में संध्या की भूमिका के लिए 89 किलोग्राम वजन पाने के लिए करीब एक साल तक उच्च कैलोरी-युक्त भोजन लिया।
अब उनका वजन घट गया है।
भूमि ने कहा, “मैंने अब वजन कम कर लिया है। वजन घटाने की वजह यह है कि मैं जब फिल्म के लिए तैयारी कर रही थीं, तो बहुत वजन बढ़ गया था। मैं एक साल तक उच्च कैलोरी युक्त आहार खाती रही। फिल्म जब पूरी हो गई तो संध्या को अलविदा कहने का समय आ गया। मैं अपनी आम जिंदगी में लौट गई।”
भूमि ने कहा, “मेरी जिंदगी में मेरा वजन कभी भी समस्या नहीं रहा। मुझे नहीं लगता कि मोटा होना कोई बड़ी दिक्कत या परेशानी है। मैं अपने लुक के साथ सहज हूं। यहां तक कि मेरे ख्याल से, मैं जब करीब 90 किलोग्राम की हो गई थी, तब भी खूबसूरत दिखी। मुझे लगता है कि आप अगर सोचते हैं कि आप खूबसूरत हैं, तो यह चीज आपके चेहरे पर झलकेगी। यह दिमाग की उपज है। मैं कहूंगी कि हट्टा-कट्टा होना अच्छा है।”