पेरिस, 26 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रॉसीक्यूटर ने जर्मनविंग्स विमान हादसा मामले में गुरुवार को कहा कि विमान के एक सह-चालक ने जानबूझकर विमान को दुर्घटनाग्रस्त किया और सफर कर रहे 144 यात्रियों की हत्या की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रांस के समाचार चैनल ‘बीएफएमटीवी’ के हवाले से कहा कि जर्मनविंग्स ए320 विमान के सह-चालक एंद्रीयास ल्यूबित्ज की हरकतों से पता लगाया जा सकता है कि उसकी मंशा विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की थी।
फ्रांसीसी प्रॉसीक्यूटर ब्राइस रोबिन ने गुरुवार को मार्सीले में एक संवददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
रोबिन ने कहा कि 28 वर्षी ल्यूबित्ज की हरकत से ऐसा लग रहा है जैसे उसने विमान के कैप्टन के लिए कॉकपिट का दरवाजा जानबूझकर नहीं खोला।
रोबिन ने बताया कि ल्यूबित्ज विमान के क्रैश होने से ठीक पहले तक जीवित था तथा विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 मिनट पहले तक कोई भी बातचीत नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जर्मनी से उड़ान भरने वाला जर्मनविंग्स ए320 विमान फ्रांस की आल्प्स पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 144 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे।
रोबिन ने बताया कि विमान के कैप्टन या सह चालक के साथ नियंत्रण कक्ष का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ मिनट पहले तक कोई संपर्क नहीं हुआ।