Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सही साड़ी स्टाइल देगा छरहरा लुक | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » मनोरंजन » सही साड़ी स्टाइल देगा छरहरा लुक

सही साड़ी स्टाइल देगा छरहरा लुक

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। साड़ी तारीफें दिलाने वाले परिधानों में से एक मानी जाती है। आप अगर इसे करीने से पहनें, तो यह आपको छरहरा लुक दे सकती है।

वेबसाइट ‘फैशन एंड यू’ के विशेषज्ञओं ने साड़ी को उचित स्टाइल से कैसे पहना जाए, इसके कुछ टिप्स दिए हैं। डालते हैं, इन पर एक नजर :

-सही कपड़ा चुनें : शरीर की अतिरिक्त चर्बी को छुपाने में साड़ी का कपड़ा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। जॉर्जेट, शिफॉन और क्रेप कपड़ा साड़ी इसके लिए एकदम फिट है। ये कपड़े आपके शरीर से सटे रहते हैं और इस तरह दुबला दिखाने में सहायक होते हैं। सिल्क, कांजीवरम, सूती व टिश्यू वाली साड़ी से बचें, क्योंकि ये आपको थुलथुली दिखाती हैं।

-साड़ी कसकर लपेटें : आप अगर साड़ी ढीली-ढाली पहनती हैं, तो आप फूली-फूली नजर आएंगी। छरहरी दिखने के लिए इसे मंझे हुए तरीके से और थोड़ा कसकर बांधें।

-कम से कम हों प्लेट : हम में से कुछ ही महिलाएं इस बात से वाकिफ होंगी कि ज्यादा प्लेट डालने की वजह से साड़ी की शोभा घट सकती है। सेक्सी लुक पाने के लिए कम से कम प्लेट डालें।

-चटख रंग चुनें : साड़ी का रंग भी दुबली-पतली दिखने में अहम भूमिका निभाता है। गहरे या चटख रंग की साड़ी पहनें, क्योंकि इनमें आपके भारी शरीर को छिपाने व चेहरे पर ध्यान खींचने की खूबी होती है।

-सही छापे या प्रिंट का चयन : मोटी या स्थूलकाय महिलाओं को बड़े पिंट्र या छापे वाली साड़ियों से बचने की सलाह है। पतली व स्त्रियोचित दिखने के लिए हल्की कढ़ाई या हाथ के काम वाली साड़ी पहनें। बड़े छापे वाली साड़ी से आप शायद ग्लैमरस दिखें, लेकिन आप उनमें फूली-फूली या मोटी भी नजर आती हैं। इसलिए इन्हें पहनने से बचें।

सही साड़ी स्टाइल देगा छरहरा लुक Reviewed by on . नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। साड़ी तारीफें दिलाने वाले परिधानों में से एक मानी जाती है। आप अगर इसे करीने से पहनें, तो यह आपको छरहरा लुक दे सकती है।वेबसाइट 'फै नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। साड़ी तारीफें दिलाने वाले परिधानों में से एक मानी जाती है। आप अगर इसे करीने से पहनें, तो यह आपको छरहरा लुक दे सकती है।वेबसाइट 'फै Rating:
scroll to top