मुंबई, 10 अप्रैल – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के बारे में ‘सुनने और समझने’ के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है। सलमान ने गुरुवार की रात को ट्विटर पर मुंबई की खाली सड़कों और बंद पड़े कब्रिस्तान की तस्वीरें साझा की।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “वाह, देश जिस परिस्थिति में है, उसकी गंभीरता समझने के लिए शुक्रिया। भगवान कृपा बनाए रखें और हर एक इंसान को सुरक्षित रखें। हैशटैगइंडियाफाइटकोरोना।”
खबरों के मुताबिक, सलमान फिलहाल अपने भतीजे और भाई सोहेल खान के बेटे निर्वाण के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस में रह रहे हैं। वह वीडियो कॉल के जरिए लगातार अपने पिता सलीम खान के संपर्क में है।
सलमान ने फिल्म उद्योग के 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है, जिनका जीवन राष्ट्रीय स्तर पर हुए लॉकडाउन से प्रभावित हुआ है।
गौरतलब है कि कोविड-19 से बॉलीवुड बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।