नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी, अनुभवी खिलाड़ी एसएसपी चौरसिया और उदीयमान युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी राशिद खान टेक सॉल्यूशंस इंडिया गोल्फ अवार्ड के दूसरे संस्करण में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में शामिल हैं।
अवार्ड समारोह 16 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ महिला गोल्फ खिलाड़ी की दौड़ में नेहा त्रिपाठी, सिमि मेहरा, वाणी कपूर, अंकिता तिवाना और शर्मिला निकोलेट शामिल हैं।
इस बार निर्णायक मंडल की अध्यक्षता पांच बार के ब्रिटिश ओपन विजेता पीटर थॉमसन करेंगे, जबकि अन्य निर्णायकों में अर्जुन अवार्ड विजेता अशोक मलिक, पीजीए टूर में हिस्सा ले चुके गौरव घेई और भारतीय महिला गोल्फ संघ की चंपिका सयाल जैसे दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी शामिल हैं।
इसके अलावा अवार्ड समारोह में उदीयमान सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा तथा इस अवार्ड की दौड़ में एस. चिक्कारंगप्पा, खालिन जोशी और शुभंकर शर्मा शामिल हैं।
उदीयमान सर्वश्रेष्ठ महिला गोल्फ खिलाड़ी को दिए जाने वाले अवार्ड की दौड़ में श्वेता गलांडे, वैशवी सिन्हा और गुरसिमर बुधवाल शामिल हैं।