नई दिल्ली- गंगा को साफ करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार एक सख्त कानून बनाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ऐसा कानून बना सकती है, जिसके तहत गंगा को प्रदूषित करने वालों को कड़ी सजा मिले।
सरकार गंगा में थूकने या गंदगी डालने वालों को 3 दिन की जेल या 10 हजार रु. जुर्माना या दोनों ही स जा की व्यवस्था करना चाहती है। सरकार का मानना है कि बाकी इंतजामों के साथ-साथ कड़ा कानून भी बनाया जाना चाहिए, ताकि लोग गंगा को दूषित करने से बचे।