नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार को अब शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए।
मोदी ने अपने 19वें मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा कि प्रत्येक सरकार ने देश में अपने तरीके से शिक्षा में सुधार करने पर काम किया है।
उन्होंने कहा, “अब तक सरकार देश में शिक्षा के प्रसार पर ध्यान दे रही थी, लेकिन अब समय आ गया है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। अब सरकार को किताबी पढ़ाई के बजाय सीखने पर ज्यादा जोर देना चाहिए।”