जेनेवा, 16 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने कहा कि अगर तेहरान और पी5 प्लस1 समूह समान राजनीतिक इच्छाशक्ति दर्शाते हैं, तो परमाणु कार्यक्रम पर समझौता हो सकता है।
जेनेवा, 16 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने कहा कि अगर तेहरान और पी5 प्लस1 समूह समान राजनीतिक इच्छाशक्ति दर्शाते हैं, तो परमाणु कार्यक्रम पर समझौता हो सकता है।
प्रेस टीवी के अनुसार, जारिफ ने स्वीट्जरलैंड के लौसैने शहर पहुंचने के बाद रविवार को कहा, “मेरी नजर में अगर दूसरे पक्षों की भी समान इच्छाशक्ति है, तो एक समाधान तक पहुंचना कठिन नहीं है।”
ईरान के मुख्य मध्यस्थ ने कहा कि पी5प्लस1 समूह के साथ आगामी परमाणु वार्ता में तकनीकी पक्षों और प्रतिबंधों को हटाना दो मुख्य मुद्दा होगा।
उन्होंने कहा, “इस चरण की वार्ता में दो मुद्दों पर प्रकाश डालने की जरूरत है। एक वह जिसका समाधान नहीं हुआ है और दूसरा वह जिसका समाधान तो हुआ है, लेकिन उसके ब्यौरे पर पूरी तरह से चर्चा नहीं हुई है।”
ईरान और पी5 प्लस1 (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी) को निश्चित तकनीकी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जरूरत है।
जारिफ ने कहा, “दूसरा मुद्दा प्रतिबंध और सभी पक्षों की प्रतिबद्धता से जुड़ा हुआ है। यह स्पष्ट किए जाने की जरूरत है कि कैसे प्रतिबंध हटाए जाने चाहिए और समझौते के लिए क्या गारंटी की जरूरत होगी।”
पी5 प्लस1समूह के राजनीतिक निदेशक भी मंगलवार को वार्ता में शामिल हो सकते हैं।
जारिफ ने कहा कि सभी पक्षों को प्रस्तावित समाधान को अंतिम रूप देने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें समझौते का मसौदा तैयार करने से पहले सभी प्रस्तावित समाधान पर चर्चा करनी होगी।
उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि समाधान का मतलब व्यापक समझौता नहीं है।