Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 समस्याओं के हल के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम : आनंद (फोटो सहित) | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » विश्व » समस्याओं के हल के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम : आनंद (फोटो सहित)

समस्याओं के हल के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम : आनंद (फोटो सहित)

जेद्दा (सउदी अरब), 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए और दुनिया की अधिकांश समस्याओं के हल के लिए शिक्षा से बड़ा कोई माध्यम नहीं है।

इंडियन स्कूल ऑफ जेद्दा में एक विशेष व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा, “आज अधिकांश समस्याओं की जड़ अशिक्षा और गरीबी से जुड़ी हुई है। गरीबी को दूर करने के लिए समाज के वंचित वर्गो तक शिक्षा को पहुंचाने की जरूरत है। गरीबी दूर करने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना ही एकमात्र स्थायी उपाय है, इसका कोई शार्टकट नहीं हो सकता।”

उन्होंने युवाओं से क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि जाति, धर्म और रंग के भेदभाव से आगे बढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर इस असंतुलन को भी दूर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी में काफी शक्ति है, बस जरूरत इसके सही मार्गदर्शन की है। उन्होंने सुपर-30 के कई छात्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने के कारण ही सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर आए निर्धन परिवार के बच्चे भी आईआईटी में सफल हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में बिहार की राजधानी पटना में आनंद द्वारा सुपर-30 प्रारंभ किया गया था। यहां पढ़ने वाले 360 बच्चों में से 308 बच्चे आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं।

गौरतलब है कि आनंद को कुछ दिन पूर्व ही कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।

समस्याओं के हल के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम : आनंद (फोटो सहित) Reviewed by on . जेद्दा (सउदी अरब), 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुम जेद्दा (सउदी अरब), 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुम Rating:
scroll to top