
उमर दरअसल विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा सोमवार शाम प्रसारित किए गए एग्जिट पोल पर प्रतिçRया दे रहे थे, जिनमें 2014 लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की जीत का अनुमान दिया है। किसी राज्य विशेष में दलों द्वारा जीते जाने वाली लोकसभा सीटों की संभावित संख्या में दो सर्वेक्षणों के बीच भारी अंतर को देखते हुए उमर ने ओपीनियन पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।
राजस्थान का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, एक चैनल राजस्थान में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देता है और दूसरा चैनल उन्हें 14 सीटें देता है। क्या ये चैनल एक ही चुनाव को कवर कर रहे हैं!