तिरुवनंतपुरम, 13 मार्च (आईएएनएस)। केरल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीकाराम मीना ने बुधवार को राजनीतिक पार्टियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में सबरीमाला मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगे जाने चाहिए।
इस संबंध में बयान जारी करने के बाद सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भाजपा की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।
मीना ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी कीमत पर चुनाव अभियान में भगवान अयप्पा के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
मीना ने कहा, “क्योंकि इसके राजनीतिक निहितार्थ हैं।”
वहीं राज्य भाजपा अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने मीना से मुलाकात के बाद कहा, “जिस तरह से बाबरी मस्जिद, अयोध्या और गांधीजी के निधन पर चर्चा की गई थी, सबरीमाला मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है। हालांकि भगवान अयप्पा के नाम पर लोगों को भड़काने का काम और वोट मांगने का काम निश्चित ही नहीं होना चाहिए।”
सर्वोच्च न्यायालय ने 28 सितंबर को अपने आदेश में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी थी, जिसके बाद हिंदू समूहों ने इसका काफी विरोध किया था। मामला फिलहाल विचाराधीन है।