पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बताया, “इस सम्मेलन में 15 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। बड़ी संख्या में प्रतिनिधि लखनऊ में दो दिन पूर्व से ही आ गए हैं। सम्मेलन के लिए समाजवादी कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। तमाम कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। सम्मेलन के लिए शहर में जगह-जगह होर्डिग बैनर-पोस्टर लगे हैं।”
चौधरी ने कहा, “पूरे लखनऊ में चौराहों पर पार्टी के झंडे लहरा रहे हैं। समाजवादी नेताओं डॉ. लोहिया, जेपी, कर्पूरी ठाकुर, जनेश्वर मिश्र, मोहन सिंह, ब्रजभूषण तिवारी के नाम पर विशाल द्वार बनाए गए हैं। अखिलेश यादव सहित वरिष्ठ नेताओं के बड़े-बड़े कट आउट भी लगे हैं। राज्य सम्मेलन के लिए एक भव्य मंच बनाया गया है।”
प्रवक्ता ने बताया, “सपा के राज्य सम्मेलन की शुरुआत अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सुबह 09:45 बजे झंडारोहण से होगी। राष्ट्रगान के साथ 10 बजे प्रतिनिधि सम्मेलन शुरू होगा। 10:15 बजे स्वागत गीत के बाद 10:30 बजे स्वागत भाषण होगा। 10:45 बजे प्रदेश अध्यक्ष संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 11 बजे अखिलेश अपना उद्घाटन भाषण करेंगे। 12 बजे राजनैतिक तथा आर्थिक प्रस्ताव पेश होगा, जिस पर एक बजे तक चर्चा होगी।”
उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोज के बाद दो बजे से फिर राजनैतिक आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे पारित किया जाना है। अपराह्न 04:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों का चुनाव होगा। शाम पांच बजे सम्मेलन का समापन राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के उद्बोधन के साथ संपन्न होगा।