नई दिल्ली , 3 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी जरूरी है और कांग्रेस को किसी भी हाल में सदन की कार्यवाही को चलने देना चाहिए।
जेटली संसद के दोनों सदनों के बिना कोई खास काम किए स्थगित होने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब अधिक से अधिक दल चाहते हैं कि मुद्दों पर चर्चा हो। ऐसे में कांग्रेस को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।
जेटली ने कहा कि बाढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी है। इसीलिए हम चाहते हैं कि अब अलग-थलग पड़ चुकी कांग्रेस सदन को चलने दे।