Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सड़कों पर सुरक्षित हों महिलाएं : ओबामा

सड़कों पर सुरक्षित हों महिलाएं : ओबामा

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को अपने भारत दौरे के आखिरी दिन महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि महिलाएं सड़कों पर और बसों में यात्रा करते हुए सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं के नेतृत्व कौशल पर खुशी जताई और कहा कि यह देश की प्रगति का संकेत है।

ओबामा ने मंगलवार को सऊदी अरब के लिए रवाना होने से पहले सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अपने संबोधन के दौरान समाज निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी की बात कही और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

अपनी पत्नी मिशेल का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा, “मिशेल कभी भी अपने विचार व्यक्त करने में या जब मैं गलत होता हूं, तो मुझसे इस बारे में बताने से नहीं हिचकतीं।”

यहां मौजूद करीब 2,000 श्रोताओं में बड़ी संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं, गैर सरकारी संस्थाएं और राजनयिक शामिल थे।

ओबामा ने कहा कि अमेरिका में सरकार अब भी महिलाओं और युवतियों को सभी क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी को महिला सशक्तिकरण का आदर्श बताया, जो उनके साथ भारत दौरे पर आई हैं।

ओबामा ने कहा, “परिवार को बांध कर रखने वाली महिलाओं ने दिखा दिया है कि वे हर क्षेत्र में सफल हो सकती हैं।”

ओबामा ने कहा कि एक पुरुषों को एक पिता, एक पति और भाई होने के नाते आगे आकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बेटी को बेटे के जितने ही अधिकार मिलें, हर महिलाएं सड़क पर और बसों में यात्रा करते हुए सुरक्षित महसूस करें और उन्हें सम्मान मिले।

गणतंत्र दिवस परेड और झांकियों में महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए ओबामा ने कहा कि वह सशस्त्र बलों में महिलाओं की भागीदारी, विशेषकर राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली भारतीय वायु सेना अधिकारी पूजा ठाकुर की उपलब्धि से खुश हैं।

सड़कों पर सुरक्षित हों महिलाएं : ओबामा Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को अपने भारत दौरे के आखिरी दिन महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को अपने भारत दौरे के आखिरी दिन महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था Rating:
scroll to top