रियो डी जोनेरियो, 20 मई (आईएएनएस)। रियो डी जेनेरियो की सरकार ने अगस्त में होने वाले ओलम्पिक खेलों के दौरान जनता की सुरक्षा हेतु शहरों की सड़कों पर राष्ट्रीय सुरक्षा बल को तैनात करने की अपनी योजना का खुलासा किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियो सुरक्षा सचिव जोस मारियानो बेल्टरामे ने गुरुवार को बताया कि इस याचिका को रियो डी जेनेरियो के गवर्नर फ्रांसिस्को डोर्नेलेस द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति माइकल टेमर को आगामी दिनों में भेजा जाएगा।
अगर इस योजना को स्वीकृति मिलती है, तो ओलम्पिक के दौरान सुरक्षा बलों के पास वे सारी शक्तियां होंगी, जो पुलिस के पास रहती है।
मारियानो ने कहा, “अतिरिक्त सुरक्षा बलों की नियुक्ती का अनुरोध इसलिए किया गया है, ताकि पुलिस शहर की सुरक्षा का अपना काम आसानी से कर सके।”
यह माना जा रहा है कि ओलम्पिक खेलों के लिए 15,000 सुरक्षा बलों को बुलाया जाएगा। इन खेलों का आयोजन पांच से 21 अगस्त तक होगा।
इसके अलावा ब्राजील की राष्ट्रीय सुरक्षा बल के 9,300 अतिरिक्त सदस्यों को भी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
रियो में इस साल हत्या के मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी की रिपोर्ट सामने आने के बाद गुरुवार को यह घोषणा की गई।
ब्राजील के आईएसपी सार्वजनिक सुरक्षा संस्थान के अनुसार, पिछले वर्ष हत्या के मामले 1,486 थे और इस वर्ष बढ़कर 1,715 हुए हैं।
ब्राजील के रक्षा मंत्री राउल जुंगमान ने कहा, “कुछ अपवादों के अलावा सब कुछ नियंत्रण में है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सावधान नहीं हैं।”