नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने की घटना को याद करते हुए राजीव शुक्ला ने सोमवार को खुलासा किया कि तब कप्तान सौरव गांगुली चाहते थे कि जीत के बाद टीम के सभी सदस्य हवा में अपने टी-शर्ट लहराएं, लेकिन सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड ने इससे खुद को अलग कर लिया था।
इंग्लैंड ने ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे। भारत ने हालांकि मोहम्मद कैफ (87 नाबाद) और युवराज सिंह (69) के बीच हुई 121 रनों की साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से जीत दर्ज की थी।
कैफ ने जैसे ही विजयी रन लिया, लॉर्ड्स के बालकनी में बैठे गंगुली ने अपना टी-शर्ट निकाला और हवा में लहरा दिया।
समाचार चैनल न्यूज 24 द्वारा आयोजित क्रिकेट कॉनक्लेव कार्यक्रम में शुक्ला ने कहा कि गांगुली ने एंड्रियू फ्लिंटॉफ को जवाब देने के लिए ऐसा किया। फ्लिंटॉफ ने इससे पिछले साल मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में एकदिवसीय श्रृंखला में बराबरी हासिल करने के बाद ऐसा ही किया था।
शुक्ला ने कहा, “गांगुली की इच्छा थी कि पूरी टीम ऐसा करे लेकिन सचिन, द्रविड और वी.वी. एस लक्ष्मण जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने इस प्रस्ताव से खुद को अलग कर लिया।”