Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सकारात्मक रहने के साथ खेल का लुत्फ उठाना होगा : मिस्बाह

सकारात्मक रहने के साथ खेल का लुत्फ उठाना होगा : मिस्बाह

एडिलेड, 14 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व कप में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ होने वाले पहले मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपने साथी खिलाड़ियों से इस बेहद दबाव वाले मैच को लेकर सकारात्मक रहने की अपील की।

पाकिस्तान रविवार को एडिलेड ओवल में मौजूदा चैम्पियन भारत के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेगा।

मिस्बाह ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “निश्चित तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच हमेशा बेहद दबाव वाला होता है। इस दबाव के खत्म करने के लिए हम जो सबसे अच्छा कर सकते हैं, वह ये कि इस मैच का पूरा लुत्फ उठाएं, माहौल का मजा लें, जाएं और अपना स्वाभाविक खेल खेलें और सकारात्मक रहें।”

उन्होंने कहा, “मेरे खयाल से अगर आप मैदान पर जाकर अपना स्वाभाविक खेल खेलें तो आप दबाव के बेहतर तरीके से उबर सकते हैं और अपनी टीम को मेरा यही सुझाव है।”

विश्व कप के पहले मैच में भारत से भिड़ने के सवाल पर मिस्बाह ने कहा, “अगर आप किसी टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा करना चाहते हैं तो आपको किसी भी स्तर पर किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। भारत या किसी भी अन्य देश का पहले सामना करना कोई सवाल नहीं है।”

मिस्बाह ने मोहम्मद हफीज और जुनैद खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी महसूस होने की बात स्वीकार की।

उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर वरिष्ठ, काफी अनुभव रखने वाले और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम की सफलता में अहम होते हैं, लेकिन खेल में ऐसा होता रहता है। चोटिल होने की दशा में आपको खिलाड़ियों को बदलना पड़ता है।”

मिस्बाह ने कहा, “हमें उपलब्ध खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा और यह मानकर चलना होगा जो भी उपलब्ध टीम है वह सर्वश्रेष्ठ है।”

सकारात्मक रहने के साथ खेल का लुत्फ उठाना होगा : मिस्बाह Reviewed by on . एडिलेड, 14 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व कप में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ होने वाले पहले मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान एडिलेड, 14 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व कप में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ होने वाले पहले मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Rating:
scroll to top