कोट्टायम (केरल), 16 जून (आईएएनएस)। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के तीसरे सबसे बड़े सहयोगी दल केरल कांग्रेस (मणि) में परेशानी बढ़ गई है।
कार्यकारी अध्यक्ष पी.जे. जोसेफ को छोड़कर रविवार को दिवंगत के.एम.मणि के बेटे जोस मणि को नया अध्यक्ष चुना गया, जिसके बाद पार्टी का विभाजन हो गया।
राज्यसभा सांसद जोसफ ने बाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि भले ही के. मणि शारीरिक रूप से मौजूद नहीं थे, लेकिन वह हमेशा उनके साथ थे। उन्होंने कहा, “मणि सर की इच्छा के अनुसार हम आगे बढ़ेंगे।”
अपनी स्थापना के बाद से पार्टी में यह 11वां विभाजन है, लेकिन के.एम. माणि की मृत्यु के बाद से पहला। उनके स्टॉक स्टेटमेंट के लिए यह बिल्कुल सही है, “हम एक ऐसी पार्टी हैं जो विभाजन के बाद और ज्यादा बढ़ते हैं।”
1976 में केरल कांग्रेस (मणि) पार्टी की संस्थापना के बाद से ही के. एम. मणि इस साल अप्रैल में अपने निधन तक पार्टी के अध्यक्ष रहे।
उनके निधन के बाद पी.जे. जोसेफ और जोस के. मणि के बीच शक्ति को लेकर टकराव पैदा हो गया।