Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया नवंबर तक : पर्रिकर

संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया नवंबर तक : पर्रिकर

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि रक्षा सौदों को निर्देशित करने वाली संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) नवंबर के अंत तक तैयार हो जाएगी।

नौसेना कमांडरों के सम्मेलन के मौके पर पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा कि डीपीपी के अलग-अलग हिस्सों पर काम जारी है।

उन्होंने कहा, “संशोधनों के साथ मूल दस्तावेजों को बनाने का काम जारी है। हमें उम्मीद है कि इसे नवंबर में पूरा कर लेंगे। अगले कुछ सप्ताह में कुछ मुद्दों पर काम पूरा कर लिया जाएगा..ज्यादातर काम अंतिम चरण में है।”

पर्रिकर ने कहा कि आफसेट उपबंध को संशोधित किया गया है। इसी तरह शिकायतों के निपटारे और काली सूची में डालने के नियमों को भी संशोधित किया जा रहा है।

पहली डीपीपी 1992 में अस्तित्व में आई थी। इसके बाद इसे 2002, 2003, 2005, 2006, 2008, 2011 और 2013 में संशोधित किया जा चुका है।

संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया नवंबर तक : पर्रिकर Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि रक्षा सौदों को निर्देशित करने वाली संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) नवंबर क नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि रक्षा सौदों को निर्देशित करने वाली संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) नवंबर क Rating:
scroll to top